जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती है बसेरा Lyrics in Hindi - Sikar Live info : Latest information of Sikar Rajastha.

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, August 9, 2018

जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती है बसेरा Lyrics in Hindi


फ़िल्म: सिकंदर-ए-आज़म / Sikandar-e-Aazam (1965)
गायक/गायिका: मोहम्मद रफ़ी
संगीतकार: हंसराज बहल
गीतकार: राजेंद्र कृष्ण

जहाँ डाल-डाल पर
सोने की चिड़ियां करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा

जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का
पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा

ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि
जपते प्रभु नाम की माला
जहाँ हर बालक एक मोहन है
और राधा हर एक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर
डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा

अलबेलों की इस धरती के
त्योहार भी है अलबेले
कहीं दीवाली की जगमग है
कहीं हैं होली के मेले
जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का
चारो और है घेरा
वो भारत देश है मेरा

जहाँ आसमान से बाते करते
मंदिर और शिवाले
जहाँ किसी नगर मे किसी द्वार पर
कोई न ताला डाले
प्रेम की बंसी जहाँ बजाता
है ये शाम सवेरा
वो भारत देश है मेरा…

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad